भदोही में राजस्वकर्मियों के रवैये से परेशान किसान चढ़ा टावर पर


भदोही

उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली इलाके के हरिरामपुर गांव निवासी कमला शंकर मौर्या नामक किसान भदोही तहसील के राजस्वकर्मियों के रवैये से आजिज आकर आज शनिवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर स्थित प्रजापतिपुर में मौजूद एक टेलीफोन के टावर पर चढ़ गया। कमला शंकर मौर्या का आरोप है कि दो दशक से उसके जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा था। फैसला उसके पक्ष में आने के बाद वह नाम चढ़वाने के लिए लगातार भदोही तहसील पर चक्कर लगा रहा था। लेकिन राजस्वकर्मी सुविधा शुल्क की मांग करते रहें। उसके पक्ष में फैसला होेने के बावजूद उसके पड़ोसी खेत पर कब्जा जमाये हुए थे। भदोही तहसील के कर्मियों से आजिज आकर कमला शंकर मौर्या इंसाफ की मांग को लेकर टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन, भदोही तहसीलदार विजय यादव, शहर कोतवाल सदानंद सिंह, रजपुर चैकी इंचार्ज सहित फायर ब्रिगेड गाड़ी लेकर अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। किसी तरह समझा-बुझाकर किसान को टावर से नीचे उतारा। और विवादित जमीन पर पहुंचे।