वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित काशी दौरे के दौरान लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं के विकास का सीएम ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन शनिवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों संग संवाद करने के बाद कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। उन्होंने पीएम के हाथों लोकार्पित होने वाली योजनाओं की जानकारी ली और उसकी वर्तमान स्थिति के बारे में जाना। सीएम योगी समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने सख्त संदेश दिया की यदि पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुए तो कार्यवाही तय है। बता दें, जुलाई माह में पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन भी किया। इस दौरान धाम की भव्यता को निहारते हुए कहा कि जो कार्य चल रहे है उसे गुणवत्तापूर्ण तरीके से तेजी से पूरा किया जाए। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन परियोजनाओं को उद्घाटित करने वाले है वह परियोजनाएं पूरी तरह पूर्ण हो, कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा उन परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच स्थलीय निरीक्षण करके करें। सीएम योगी ने पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान हर घर नल योजना परियोजना को प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं जाने का निर्देश दिया। इन परियोजनाओं में मैन पावर बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने तथा राजस्व ग्रामों को ध्यान में रखते हुए सर्वे कार्य पूर्ण कराए जाने को कहा। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत वेंडरों को व्यवस्थित तरीके से पुनर्वास कराए जाने का निर्देश दिया। इसके पश्चात किसी भी वेंडर द्वारा सड़क पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। वेंडरों से नगर निगम अथवा पुलिस के लोगों द्वारा अवैध वसूली कतई नहीं होनी चाहिए। सड़के जनसामान्य के आवागमन के लिए पूरी तरह खुली होनी चाहिए। किसी भी प्रकार के आयोजन सड़कों पर नहीं होना चाहिए। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) में दलालों के सक्रिय होने तथा अवैध धन वसूली की शिकायत मिल रही हैं, इस पर सख्त रवैया अख्तियार करते हुए उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान को और तेजी से करने का निर्देश दिया। बैठक में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, विधान परिषद सदस्य अशोक धवन व शतरूद्र प्रकाश, विधायक डा. अवधेश सिंह, विधायक टी राम, विधायक सुनील पटेल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।