वाराणसी(काशीवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा के रूप में भाजपा नेताओं ने सफाईकर्मियों, रिक्शा चालकों के पैर धुलकर आशीर्वाद लिया। सफाई कर्मचारियों के पैर धुलकर उनके पैर पोछे और उन्हें अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती तक आयोजित होने वाले इस ‘सेवा पखवाड़ा’ का मुख्य उद्देश्य ‘गरीबों, शोषितों, वंचितों तक पहुंच सुनिश्चित करना और उनके जीवन में गुणात्मक सुधार लाना है।’ भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित कर रही है। इसके अंतर्गत संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत भाजपा रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान तथा ‘विविधता में एकता’ उत्सव मनाएगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् एवं राष्ट्रवादी चिंतक प्रो कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि सेवा सुशासन गरीब कल्याण के मूल मंत्र एवं आत्मनिर्भर भारत के संपूर्ण उद्देश्य के साथ देश आगे बढ़ रहा है । हर व्यक्ति के जीवन में अनेक ऐसे पल आते हैं, जो अविस्मरणीय होते हैं। आज ऐसा ही एक पल हमारे जीवन में आया है, जिन स्वच्छताग्रहियों ,श्रमिक बंधुओं के पैर हमने धोए हैं, वह पल जीवनभर हमारे साथ रहेगा । सेवा पखवारा कार्यक्रम में जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा, सुनील मिश्रा ,बृजेश चंद्र पाठक,नागेंद्र गांधी,शैलेंद्र मिश्र समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
टंडन नर्सिंग होम में नि: शुल्क आॅपरेशन
वाराणसी(काशीवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिवस पर जहां जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एवं टंडन नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा के तहत नि:शुल्क मोतियाबिंद आॅपरेशन का शुभारंभ भाजपा के शहर दक्षिणी के विधायक द्वारा किया गया। सेवा पखवाड़ा में कुल 72 मरीजों के मोतियाबिंद का नि: शुल्क आॅपरेशन नेत्र सर्जन डॉक्टर अनुराग टंडन द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ मौके पर कुल 11 मरीजों के आॅपरेशन की प्रक्रिया डा. द्वारा पूरी की जा रही थीं। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज खन्ना, उपाध्यक्ष गजानंद यादव, सुमित सिंह, राकेश यादव, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे। इस मौके पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी की विशेष उपस्थिति रही।
नमो घाट पर मना मोदी का 72वां जन्मदिन
वाराणसी(काशीवार्ता)। नमामि गंगे के तत्वावधान में नमो घाट पर पीएम मोदी का 72वां जन्मदिन मनाया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने बधाई हो बधाई हो मोदी जी को बधाई, हर हर महादेव का उद्घोष कर जन्मोत्सव मनाया। हाथों में मोदी के चित्र लेकर केक काटकर, एक दूसरे को लड्ड़ू खिलाकर बधाई दी। मां गंगा को वस्त्र समर्पित कर मोदी के दीर्घायु की कामना की। महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी व काशीवासियों से विशेष लगाव है। विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन एक ही दिन है। दोनों ही कुशल शिल्पकार हैं। वर्तमान राजनीति में मोदी सशक्त भारत, आत्मनिर्भर भारत, नवीन भारत के शिल्पकार हैं। उक्त अवसर पर नमामि गंगे उज्ज्वल वर्मा, रामप्रकाश जायसवाल, अभय स्वाभिमानी, रेखा विश्वकर्मा, शिवांगी पांडेय, रेनू जायसवाल जय विश्वकर्मा, आकाश शाह, उपेंद्र जायसवाल, सतीश वर्मा आदि रहें।