टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पहले दिन डेब्यू मैच खेल रहे कंगारू ओपनिंग बल्लेबाज विल पुकोवस्की के दो कैच टपका दिए, जिसके बाद इस बल्लेबाज ने 62 रनों की पारी खेली.
इसके बाद ऋषभ पंत ने मो. सिराज के फेंके गए 25वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक बार फिर पुकोवस्की को जीवनदान दिया. पंत ने फिर पुकोवस्की का कैच गिरा दिया. टी ब्रेक से पहले जब पुकोवस्की 42 पर खेल रहे थे तब वह रन आउट होने से बाल-बाल बचे थे. हालांकि टी ब्रेक के बाद पुकोवस्की को भारत के डेब्यूमैन नवदीप सैनी ने LBW आउट कर 62 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया. ऋषभ पंत ने 22वें ओवर की अंतिम गेंद पर विल पुकोवस्की को रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर जीवनदान दिया. पंत ने पुकोवस्की का कैच गिरा दिया. उस समय पुकोवस्की 26 रन बनाकर खेल रहे थे.