वाराणसी।गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा के बढ़ने के चलते वरुणा भी अब बढ़ाव पर हैं। गंगा और वरुणा के बढ़ने के चलते पानी बस्तियों तक पहुंचना शुरू हो गया है। अगर बढ़त की गति यह रही तो जल्द ही गंगा चेतावनी बिंदु को पार कर जाएंगी। गंगा के जलस्तर के बढ़ाव के चलते बस्तियों में दहशत का महौल है।
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 8 बजे तक गंगा का जल स्तर 66.65 रहा। चेतावनी बिंदु से महज चार मीटर नीचे गंगा बह रही है। वहीं, गंगा के जलस्तर के बढ़ने की गति चार सेमी प्रति दिन की रफ्तार है। गंगा के किनारे से लगभग 16 हजार पुरोहित परिवार और एक लाख बीस हजार नाविक परिवार के साथ माला फूल और तस्वीर बेचने वालों का व्यवसाय जुड़ा हुआ है।
कोरोना ने पहले ही इनके व्यवसाय पर संकट था अब बढ़ते जलस्तर की वजह से आने वाले समय में जीविका का संकट मंडराने के आसार हैं। लिहाजा अब इन्हें ये चिंता सताने लगी है कि आगे का खर्च कैसे चलेगा?
एनडीआरएफ के खास इंतेजाम
बाढ़ में कोरोना के खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ ने खास इंतेजाम किये हैं। गंगा में एम्बुलेंस चलाने के साथ ही एनडीआरफ के जवान पीपीई किट पहनकर कांबिंग करेंगे यदि बाढ़ के दौरान कोरोना पीडिटी मिला तो गंगा की धारा के बीच राहत दी जाएगी।