वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वीडीए सभागार में वाराणसी विकास प्राधिकरण की 129वीं बैठक का आयोजन हुआ जिसमें गत बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत करते हुए प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के प्रगति का विवरण प्राधिकरण के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया गया। मंडलायुक्त ने शहर में चल रही अवैध डेयरियों को लेकर अभियान चलाने को कहा तथा उनको चोलापुर तथा छितमपुर में विकसित कैटल कालोनी में शिफ्ट करने को कहा ताकि अनावश्यक रूप से चोक हो रहे सीवरेज को रोका जा सके। मंडलायुक्त ने वरुणा व अस्सी नदी पर हुए अवैध कब्जों व अतिक्रमण को तोड़ने, अस्सी नदी के पास स्थित होटलों के नक्शे चेक करते हुए अवैध रूप से विकसित सभी होटलों को सील करते हुए कार्रवाई करने को कहा तथा नदी के किनारों पर ग्रीन पैचेज कॉरिडोर विकसित करने को भी कहा। बैठक में प्राधिकरण द्वारा मंडलायुक्त के समक्ष दशाश्वमेध घाट पर विकसित प्लाजा की दुकानों का आवंटन, वाराणसी नगर के मुख्य मार्गों के दोनों ओर भवनों के फसाड पर कलर स्कीम विकसित करने, गंगा नदी के दोनों तरफ एचएफएल लाइन विकसित करने हेतु जियोटेक टेक्निकल एसोसिएट को सर्वे को देने की बात भी कही।
बैठक में शामिल प्राधिकरण के सदस्य अंबरीश सिंह भोला, साधना वेदांती तथा प्रदीप अग्रहरी द्वारा शहर के विकास से संबंधित मुद्दों को बैठक में उठाया गया जिस पर उपाध्यक्ष द्वारा हुई कार्रवाई को बताया गया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुनील वर्मा द्वारा दिया गया।