बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से बुधवार को ज़मानत मिल गई.
हालाँकि कोर्ट ने उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की ज़मानत याचिका खारिज कर दी.
अदालत ने रिया को एक लाख रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर ज़मानत दी है.इससे पहले मंगलवार को एक विशेष अदालत ने नारकोटिक्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मंगलवार को रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी
तीनों को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े कथित ड्रग्स एंगल के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था.
ज़मानत के साथ कोर्ट ने रखी शर्तें
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि ग्रेटर मुंबई से बाहर जाने के लिए रिया को इन्वेस्टिगेशन ऑफ़िसर को जानकारी देनी होगी.
इसके अलावा उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है, वो बिना कोर्ट की इजाज़त के देश से बाहर नहीं जा पाएंगी.
कोर्ट ने सुशांत सिंह के घर में काम करने वाले सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत की को भी जमानत दे दी है.
शैविक के अलावा कोर्ट ने कथित ड्रग डीलर अब्दुल परिहाक को भी ज़मानत देने से इनकार कर दिया.