वाराणसी(काशीवार्ता)। शहर के प्रतिष्ठित ब्राण्ड दिल्ली सेल्स, लोहामण्डी, मलदहिया में ग्राहकों की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए मॉनसून आॅफर की शुरूआत की गई। इस आॅफर के तहत एक्वागार्ड, डक आरओ और कई कम्पनियों के आरओ फिल्टर पर 20 से 45 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। दिल्ली सेल्स के अधिष्ठाता मानस मिश्रा ने बताया कि बरसात में पानी में कई प्रकार की अशुद्धियों (बैक्टीरिया) देखने को मिलती हैं, जिसको देखते हुए कम्पनी ने इस आॅफर की शुरूआत की है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल सके।