पुलिस के नाम पर सड़क कब्जा करने की कवायद


(विशेष प्रतिनिधि)
वाराणसी(काशीवार्ता)। देश की प्रमुख धार्मिक व पर्यटन नगरी काशी में सरकारी जमीन कब्जा करने के लिए तरह-तरह के हथकण्डे अपनाये जाते हैं। कहीं मंदिर-मस्जिद तो कहीं राजनीतिक दल का बैनर लगा कर अतिक्रमण व अवैध कब्जा तो आम बात है। अब भूमाफियाओं व अतिक्रमण कारियों ने सरकारी जमीन कब्जा करने की नयी तिकड़म इजाद की है। यह तरकीब है पुलिस के नाम पर सड़क कब्जा। इसका ताजातरीन उदाहरण चौकाघाट चौराहे पर देखा जा सकता है।
कुछ दिनों से फ्लाईओवर के ठीक नीचे एक लम्बे चौड़े कमरे का निर्माण कराया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों ने उक्त निर्माण से टैÑफिक सिग्नल को भी ढक दिया। विशेषज्ञों के अनुसार उक्त निर्माण से वहां ट्रैफिक की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी। चौराहा संकरा होने से वाहनों को घूमने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में काशीवार्ता प्रतिनिधि ने मौके पर निर्माण करा रहे व्यक्ति से पूछा तो उसने बताया कि उसकी संस्था द्वारा पुलिस कर्मियों के आराम करने के लिए कमरे का निर्माण कराया जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि किसकी अनुमति से उक्त निर्माण हो रहा है, वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। काशीवार्ता ने जब एसपी ट्रैफिक व नगर निगम अधिकारियों से जानकारी चाही तो दोनों ने ही अनभिज्ञता प्रकट की। अब यह प्रकरण एसएसपी प्रभाकर चौधरी के संज्ञान में भी लाया जा चुका है। उम्मीद है कायदे कानून का सख्ती से पालन कराने वाले एसएसपी शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई करेंगे।
ज्ञात हो कि निहित स्वार्थवश कई व्यक्तियों ने शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस के नाम पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसके पीछे विज्ञापन बोर्ड से होने वाली अवैध कमाई है जो लाखों में होती है। इन्हें न तो आम आदमी की परेशानी से मतलब है न ही सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना से।