वाराणसी(काशीवार्ता)। एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल में परमहंस स्वामी अड़गड़ानन्द जी महाराज की कृपा एवं आशीर्वाद से उनके परम शिष्य वरिष्ठ संत नारद जी महाराज के कर कमलों द्वारा विश्व की एकमात्र पूर्णतया स्वचालित एक्टिव रोबोटिक सिस्टम का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही एपेक्स अब मध्य भारत का नं1 उत्कृष्ट ओथोर्पेडिक सेंटर बन गया है। इस दौरान चंदौली निवासी 56 वर्षीय एवं मिजार्पुर निवासी 63 वर्षीय महिलाओं का सफल जोड़ प्रत्यारोपण किया गया। एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ ओथोर्पेडिक सर्जन डॉ एसके सिंह एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल द्वारा किए गए जोड़ प्रत्यारोपण के उपरांत अवगत कराया कि रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण के दौरान आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस द्वारा मरीज की ओटी में ली गई रियल टाइम 3डी सीटी इमेज,फीमर और टीबीय के एक्सिस को मिलाते हुए इंप्लांट का सटीक प्रतिस्थापन होने से स्वस्थ्य मांसपेशियां पूरी तरह सुरक्षित रहीं और कम दर्द एवं कम रक्त की हानि के साथ बिना किसी त्रुटि के सफल प्रत्यारोपण संपादित किया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने स्पष्ट किया कि सर्जन द्वारा पूर्णतया स्वचालित रोबोट के माध्यम से की गई सर्जरी से सर्जिकल त्रुटियों,जटिलताओं एवं साइड इफेक्ट की सम्भावनाएं नहीं होती हैं, तेज रिकवरी और इंप्लांट की लंबी आयु के साथ मरीज एक बेहतर जीवनशैली का यापन करता है।