वाराणसी। भारतीय रॉलबाल संघ के तत्वाधान में रोल बाल खेल संघ उत्तर प्रदेश द्वारा संत अतुलानंद कान्वेन्ट स्कूल, कोइराजपुर में 9 व 10 जून को प्रथम सब-जूनियर उत्तर भारतीय रॉलबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश की 16 टीमें बालक व बालिका वर्ग में प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के आयोजन चेयरमैन राहुल सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ियों एवं अधिकारियों का रहने का इंतजाम स्कूल परिसर के छात्रावास में किया गया है। सभी मैच दिन व रात में दूधिया रोशनी में करवाए जाएंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष केशव जालान ने बताया कि वाराणसी में पहली बार रॉलबाल की उत्तर भारतीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों से 180 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी 8 जून को काशी की ऐतिहासिक नगरी में पहुँच जाएंगे।
मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहदीगंज अंडरपास के पास सोमवार की शाम करीब 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह व्यक्ति मंदबुद्धि का था। कई दिनों से सड़क किनारे टहल रहा था। कोई कुछ देता तो खा लेता नही तो सो जाता था। दोपहर उसे लू लग गई थी और बीमार था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई।