वाराणसी(काशीवार्ता)। यू. पी. रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 59 वें वार्षिक सभा एवं विशेष परिचर्चा का आयोजन लखनऊ के स्प्रू मार्ग स्थित एक होटल में किया गया। मुख्य अतिथि सतीश चंद शर्मा राज्यमंत्री खाद एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार मौजूद रहे। मंत्री ने उद्यमियों की मांग को गंभीरता से सुना तथा आश्वासन दिया कि वह जरूर मुख्यमंत्री तक उनकी मांग को पहुंचाएंगे। उनका पूरा प्रयास होगा कि उनकी समस्याओं का समाधान हो। सभा में प्रदेश के विभिन्न प्रांतों से फ्लोर मिल उद्योग से जुड़े उद्योगपति शामिल हुए। सभी उद्यमियों ने एक स्वर में रोलर फ़्लोर मिलों के ऊपर लगने वाले मंडी शुल्क को समाप्त करने की मांग की। साथ ही मंडी अधिकारियों द्वारा आए दिन हो रहे उत्पीड़न से भी निजात दिलाने की मांग की गई। सभा में राज्य मंत्री ने कहा कि रोलर फ्लोर मिल्स से जुड़े उधमी बंधु रोजगार सृजन कर सरकार के राजकोष में अंशदान देने के साथ ही किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य प्रदान कर देश व समाज की सभी प्रकार से सेवा कर रहे हैं। अत: मैं चाहूंगा कि सरकार रोलर फ्लोर मिल उद्योग से जुड़े उद्यमियों की मांग को सुनकर उनकी समस्याओं का हल निकाले एवं किसी भी कीमत पर अधिकारियों द्वारा हो रहे उत्पीड़न को तत्काल प्रभाव से रोका जाएगा।
संस्था के उपाध्यक्ष दीपक बजाज ने कहा कि सरकार की मंशा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश व उन्नत प्रदेश बनाने की है। जिसको हम सभी उद्योगपति मिलकर साकार करने के लिए सरकार के साथ हर कदम पर सदैव खड़े हैं। सभा में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, संजीव गुप्ता सिंगल सचिव अजय श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।ं