कक्ष निरीक्षक नियुक्त करने के लिए बोर्ड ने दिया निर्देश


xगाजीपुर (काशीवार्ता)। जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर कक्ष निरीक्षकों एवं परीक्षकों की डयूटी लगाने जाने को लेकर निर्देश मिलते ही डीआईओएस कार्यालय सक्रिय हो गया है। डीआईओएस डा. ओपी राय की तरफ से परीक्षा प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि 20 फरवरी तक परीक्षकों एवं कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के संबंध में आनलाइन डाटा अपलोड करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
डीआईओएस ने बताया कि शिक्षकों,परीक्षकों तथा कार्मिकों को यूनिक आईडेंटिटी कार्ड जारी करने एवं उनके पारिश्रमिक भुगतान आॅनलाइन सुनिश्चित किए जाने हेतु विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों का विवरण उनके बैंक डिटेल उपलब्ध अपडेट कराए जाने के संबंध में निर्देश दिया गया है। शिक्षकों को यूनिक आईडी कार्ड जारी करने , भुगतान हेतु विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों की नियुक्ति तिथि, कक्षा जिसमें अध्यापन कर रहे हैं, विषय, योग्यता, अर्हता, बैंक विवरण एवं मोबाइल नंबर आदि का विवरण शुद्ध रूप से 20 फरवरी तक आॅनलाइन परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। किसी भी शिक्षक का विवरण शुद्ध पूर्ण अपलोड करने अथवा किसी शिक्षा का विवरण अपलोड न करने की स्थिति में अथवा किसी अन्य फर्जी शिक्षक का विवरण अपलोड करने की स्थिति में संबंधित प्रधानाचार्य सीधे तौर पर उत्तरदाई दोषी माने जाएंगे साथ ही किसी भी शिक्षक का विवरण एक विद्यालय में अथवा एक से अधिक विद्यालय में डुप्लीकेट पाए जाने पर संबंधित प्रधानाचार्य एवं संबंधित शिक्षक दोनों दोषी माने जाएंगे। इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।