रोटेरियन सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी : दयालु


वाराणसी (काशीवार्ता)। रोटरी क्लब वाराणसी गंगा का 8वां समारोह एवं चार्टर नाइट हेरीटेज पैलेस आॅडिटोरियम चौकाघाट में दयाशंकर मिश्रा दयालु , मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, उद्घाटनकर्ता एवं सुनील बंसल निर्वाचित गवर्नर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान अरविंद जैन अध्यक्ष द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया। नए अध्यक्ष धर्मेंद्र गोयल अप्पू को रोटेरियन अरविंद जैन ने कालर पहना कर एवं पीयूष साह ने नए सचिव सुजीत केसरी को कालर पहना कर पदग्रहण कराया। इस मौके पर आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटेरियन सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं, भारत में अनेकों सेवा कार्य रोटरी क्लब द्वारा संपादित किये जा रहे हैं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कभी भी कोई भी सेवा हो मैं हर पल आपके बीच उपस्थित रहूंगा एवं आपके कार्यक्रमों में पूरा सहयोग प्रदान करूंगा। वहीं मुख्य अतिथि सुनील बंसल ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल विश्व की प्राचीनतम एवं सबसे बड़ी संस्था है, जिसका हम सभी को गर्व है। आज रोटरी क्लब वाराणसी गंगा में आकर मुझे बहुत ही खुशी हो रही है यह क्लब रोटरी के सभी आयामों को अच्छी प्रकार संचालित कर रहा है। उक्त अवसर पर 15 नए सदस्यों की दीक्षा कराई गई है। उन्हें क्लब में सम्मिलित किया गया। पिन व माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। सभा का संयोजन रो. अनिलचंद जैन, क्लब ट्रेनर, दीपक माली, कोषाध्यक्ष, राघवेंद्र रस्तोगी, प्रदीप मेहरोत्रा, हरेकृष्ण कक्कड़, मनीष चौधरी, दिनेश गुप्ता, रितेश कुमार, विभु रत्ना, विवेक केसरी आदि द्वारा किया गया। धन्यवाद प्रकाश क्लब सचिव रोटेरियन सुजीत केसरी द्वारा किया गया। संचालन चार्टर अध्यक्ष एवं पूर्व असिस्टेंट गवर्नर दीपक अग्रवाल ने किया। सभा का समापन अध्यक्ष धर्मेंद्र गोयल द्वारा किया गया।