रोटरी बनारस ने 12 महिलाओं को दी सिलाई मशीन


वाराणसी(काशीवार्ता)। रोटरी क्लब बनारस का 79वां स्थापना दिवस सिगरा स्थित एक होटल में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. अनिल अग्रवाल और फर्स्ट लेडी आॅफ डिस्ट्रिक्ट कविता अग्रवाल मौजूद रहीं। गवर्नर ने क्लब का आॅफिशियल विजिट भी किया। रोटरी क्लब बनारस की स्थापना 7 जून 1945 को सर्वपल्ली राधा कृष्णन द्वारा की गई थी। तब से लेकर आज तक निरंतर क्लब द्वारा समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। स्थापना दिवस पर 12 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन फुट रेस्ट के साथ प्रदान की गई। कार्यक्रम की शुरूआत में क्लब अध्यक्ष रो. नीरज अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रो. मुकेश पाठक और रो. मनीष पांडे ने और धन्यवाद ज्ञापन रो. डॉ कर्म राज सिंह ने दीया।