रोटरी रायल्स के अध्यक्ष बने कुशाग्र अग्रवाल


वाराणसी (काशीवार्ता)। रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स के द्वीतीय इंस्टॉलेशन महमूरगंज स्थित शुभम बैंक्वेट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सदस्यों के बच्चों आर्या, शनाया एवं आरना द्वारा गणेश वंदना से किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि रोटेरियन सुनील बंसल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 एवं डिस्ट्रिक्ट तथा संस्था के अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन कुशाग्र अग्रवाल, सचिव रोटेरियन रितेश टीबडेवाल तथा कोषाध्यक्ष रोटेरियन अभिनव पाण्डेय को मुख्य अतिथि द्वारा रोटरी पिन पहनाकर पदस्थापित किया गया। इसके पश्चात संस्था के अन्य पदाधिकारियों को अध्यक्ष कुशाग्र अग्रवाल ने रोटरी पिन पहनाकर पद भार ग्रहण करवाया। इसके साथ ही क्लब में 13 नए सदस्यों को क्लब असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन शिशिर उपाध्याय एवं जीएसआर रोटेरियन संजय गुप्ता द्वारा रोटरी किट एवं पिन प्रदान कर रोटरी की सदस्यता दी गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन कुशाग्र अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करते रहना है। रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स के अध्यक्ष के रूप में इसी दिशा में निरंतर कार्य करते रहने के प्रण के साथ आगामी वर्ष के कार्यक्रमों के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन सुनील बंसल ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स के पदाधिकारियों तथा सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें रोटरी के ऊंचे मापदंडों को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद प्रकाश रोटेरियन रितेश टीबड़ेवाल ने किया। कार्यक्रम संजोयक रोटेरियन अक्षत अग्रवाल तथा रोटेरियन शाश्वत खेमका रहे।