साल के अंत तक 2,700 रुपये महंगा होगा सोना!


वाराणसी(काशीवार्ता)। साल खत्म होने से पहले सोने के दाम में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। एक अनुमान के अनुसार सोने के दाम में 2,700 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारों के अनुसार भारत में सोने के दाम में 3 से 5 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है। फेड पॉलिसी रेट की पेस को कम कर सकता है। बीते फैसलों में 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करने वाला फेड अपनी पेस को कम करते हुए ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है। वास्तव में फेड की पॉलिसी रेट के पेस का कनेक्शन डॉलर इंडेक्स और सोना—चांदी की कीमतों के साथ है। पिछले फैसलों में जिस तरह से फेड ने 75 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का फैसला लिया था, उसी तरीके से डॉलर इंडेक्स में इजाफा हुआ था और सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी। मौजूदा समय में डॉलर इंडेक्स 105 से नीचे कारोबार करते हुए 104.60 पर है। जिसकी वजह से सोने को हल्का सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
डॉलर मूल्य में वृद्धि से प्रति दस ग्राम की दर में इजाफा संभव
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार अगर फेड 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करता है तो डॉलर इंडेक्स के 102 पर आने की संभावना है, जिसकी वजह से सोने की कीमत में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल सकती है। मौजूदा समय में कॉमेक्स पर सोना वायदा 1800 डॉलर प्रति ओंस के लेवल पर कारोबार कर रहा है। जो साल खत्म होने से पहले तीन फीसदी की तेजी के साथ 1850 डॉलर तक हो सकता है। अगर 1850 का लेवल टूटा तो दाम 5 फीसदी की तेजी के साथ 1890 डॉलर के पार भी जा सकते हैं। इसका असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिलेगा। अनुज गुप्ता के अनुसार फेड के फैसले के बाद भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने के दाम में 3 फीसदी की तेजी के साथ 55,800 रुपये के लेवल पर पहुंच सकती है। इस लेवल के टूटने के बाद दाम साल खत्म होने से पहले 57 हजार के करीब पहुंच सकते हैं। इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से सोने के दाम में 2,700 रुपये का इजाफा देखने को मिल सकता है जिसके बाद बाद 56,900 के पार जा सकते हैं जोकि मौजूदा लाइफ टाइम हाई से 700 रुपये से ज्यादा होगा।