आरएस वर्ल्ड में सावनी फुहार संग मनाया सावन महोत्सव


वाराणसी (काशीवार्ता)। आर एस वर्ल्ड स्कूल खजूरी में रागांग अतंर विद्यालयी संगीत और कला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें वाराणसी मंडल के विभिन्न विद्यालयों ने अपनी सहमागिता निमायी। विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत गायन, कला, पेन्टिग, टेरेरियम, अनोखी राखी, कैलीग्राफी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिसमे छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मण्डल में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के परप्रार्मिग आर्टस के प्रोफेसर डा. विजय कपूर एवं वरिष्ठ चित्रकार अवनि धर ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री डा. राजेश्वर आचार्य ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान पूर्व प्रति कुलपति इंदिरा संगीत विश्वविद्यालय प्रो. राधेश्याम जायसवाल, विद्यालय की चेयरपरसन अंजू जायसवाल, वाइस चेयरपरसन आयुष जायसवाल रहे।