बड़ागांव (वाराणसी)। जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव प्रांगण में आज प्रदेश स्तरीय फाइलेरिया मुक्त अभियान का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि पोलियो उन्मूलन की तरह पूरे प्रदेश में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को भी जन आंदोलन के रूप में चलाना होगा। उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि बाबा विश्वनाथ की धरती से आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने का अवसर मिला है। हम स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का आह्वान करते हैं कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि दो वर्ष के ऊपर के सभी बच्चों, बुजुर्गों और मां बहनों को फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलायी जाय। एक भी व्यक्ति दवा से वंचित न रह जाय। हमें विश्वास है सबकी सहभागिता से हमें सफलता अवश्य मिलेगी।
मुख्यमंत्री के आगमन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव के प्रांगण में क्षेत्रीय सांसद बी पी सरोज, प्रदेश सरकार में जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, क्षेत्रीय विधायक डा0 अवधेश सिंह, मंडलायुक्त, एडीजी जोन बृजभूषण, सीएमओ बी बी सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी शेर मुहम्मद भाजपा के पदाधिकारी नेतागण एवं चिकित्सालय परिवार ने मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने फीता काटकर समारोह का शुभारंभ करते हुए पांच बच्चों को दवा खिलाकर फाइलेरिया मुक्त अभियान का शुभारंभ किया।