मुंबई: विश्व के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी खुद शनिवार (27 मार्च) को सुबह ट्वीट कर दी है। सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि वो होम क्वारंटाइन में हैं। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर ये भी बताया कि उनके घर के बाकी मेंबर को कोरोना नहीं हुआ है, उन सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वो घर पर सेल्फ आइसोलेशन में हैं और कोरोना गाइडलाइन को फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद दिया है।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर क्या लिखा?
सचिन तेंदुलकर ने शनिवार (27 मार्च) को 10 बजकर 16 मिनट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वो कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, ” मैं लगातार कोरोना जांच करवाते आया हूं, साथ ही कोरोना से बचने के हर संभव उपाए भी करते रहता हूं। हालांकि कोरोना के हल्के लक्षण के बाद आज मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। घर के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। डॉक्टरों के दिए हुए निर्देशों को पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया। आप सभी लोग अपने ख्याल रखें।”
सचिन तेंदुलकर हाल ही में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेले थे। इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स के कैप्टन थे। सचिन की कैप्टनसी में इंडिया लीजेंड्स इस सीरीज में चैम्पियन बनी थी। सीरिज के पहले हर खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया था। कोविड-19 टेस्ट का वीडियो भी सचिन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में सचिन ने बताया था कि वह 200 टेस्ट मैच खेल चुके हैं लेकिन कोरोना टेस्ट उन्होंने 200 से बार से ज्यादा करवाया है।