भदोही । सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के अन्तर्गत वुडवर्ड पब्लिक स्कूल पर जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा सुरक्षित यातायात व नियमों के पालन हेतु उपस्थित छात्र-छात्राओं, युवाओं व नागरिकों को शपथ दिलाई गयी। समारोह में यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक करने सहित सडक हादसों में घायलों का जीवन बचाने में योगदान करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। सड़क दुर्घटना रोकने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सड़कों की खामी, ब्लैक स्पाट, उपचार व बचाव के संसाधन, प्रकाश की व्यवस्था आदि बिन्दुओं को आच्छादित किया गया।
अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाने के क्रम में-सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा सम्बन्धी बातों का ध्यान रखना, यातायात नियमों का हमेशा खुद व अपने परिजनों से पालन, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना, कार चलाते समय हमेश सीटबेल्ट लगाना, कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाना, वाहन चलाते समय कभी भी बात न करना, हमेशा एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देना, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहना आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर अपने दैनिक जीवन में उतारने की अपील की गयी। इसके आलावा परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों सहित पुलिस विभाग प्रशासन के अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व युवा सुरक्षित यातायात की शपथ लिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने व सहभागिता में वुडवर्ड प्रबन्धक पुनीत मेहरा, एआरटीओ अरूण कुमार, शारदा मिश्र, अधिशासी अधिकारी भदोही जीलाल, उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक भदोही, जितेन्द्र उपाध्याय, संदेश योगी, महमूद असलम सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व जनता जनार्दन उपस्थित रहें।