सहोदय स्कूल की शैक्षिक कार्यकारिणी गठित


वाराणसी (काशीवार्ता)। सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के नए कार्यकारिणी के गठन हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सीबीएसई नई दिल्ली के परीक्षा नियंत्रक डॉ. स्वयं भारद्वाज एवं सीबीएसई प्रयागराज के क्षेत्रीय अधिकारी ललित कपिल ने संयुक्त रूप से नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में वाराणसी एवं आसपास के जिलों के 200 से अधिक प्रधानाचार्य ने भाग लिया। नई कार्यकारिणी में राघव चतुर्वेदी -प्रेसिडेंट, जोसेफ रिचर्ड – वाइस प्रेसिडेंट, सरोज सिंह- सचिव, संध्या सिंह -संयुक्त सचिव, रंजना सिंह – कोषाध्यक्ष, डॉ. नीलम सिंह- संयुक्त कोषाध्यक्ष एवं डॉ. के के पंडा- पी आर ओ के रूप में चयनित हुए। साथ ही साथ पूर्व प्रेसिडेंट डॉ रंजन राय एवं पूर्व सचिव मुकेश सेलेट को संरक्षक बनाया गया।