वाराणसी। नरिया के पास साई मेडिसिटी हॉस्पिटल में एक गंभीर ओरल कैंसर रोग से पीड़ित 60 वर्षीय मरीज जो मुख कैंसर कैविटी से काफी समय से परेशान था। कई जगह दिखाने के बाद मरीज हॉस्पिटल में आया। पैसे की कमी के कारण कई दिनों से परेशान था। हॉस्पिटल के डायरेक्टर लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ विवेकानंद राय ने मरीज की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसका नि:शुल्क इलाज करने का निश्चय किया। उनका नि:शुल्क आई सी यू का ईलाज व दवा की व्यवस्था श्री साई सेवा ट्रस्ट के सहायता से किया गया। श्री साई सेवा ट्रस्ट इस तरह के नेक कार्य हमेशा करता रहता है। मरीज के इलाज मे डॉ विवेकानंद राय, कैंसर सर्जन डॉ सुधांशु शेखर शर्मा व नर्सिंग स्टाफ का सहयोग रहा।