वाराणसी (काशीवार्ता)। विद्यार्थियों में भीतर लोकतांत्रिक समझ विकसित कराते हुए संसदीय कार्य प्रणाली व अनुशासन के मूल्यों को आत्मसात कराता अन्तर्विद्यालयी युवा संसद विमर्श-2023 का संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर में भव्य आगाज हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या व पूर्व महापौर कौशलेन्द्र सिंह की मौजूदगी ने विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार किया। युवा संसद में कुल 11 समितियों में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 6 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस युवा संसद का उद्देश्य हर एक युवा को एक जागरूक नागरिक बनाना है।विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के भीतर सबसे पहले ज्ञान अर्जन आवश्यक है और राजनीति की सही समझ द्वारा उनमे देश के संचालन एवं कुशल वाद-विवाद की क्षमता विकसित होगी। विशिष्ट अतिथि पूनम मौर्या ने महिला शिक्षा एवं उनकी राजनीति में सक्रिय भागीदारी पर बल दिया। संस्था सचिव राहुल सिंह ने कहा कि लोकल रिप्रेजेंटेटिव डॉयलॉग कमेटी पूरे भारत में पहली बार इस युवा संसद के माध्यम से संज्ञान में आयी है। जिसकी उन्होंने पूर सराहना की और विद्यार्थियों में राजनीति की समझ के साथ कैरियर बनाने और ज्ञानार्जन पर बल दिया। संस्था के सह-निदेशक आयुष्मान सिंह ने सभी अतिथियों एवं अभ्यागतों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
संस्था निदेशिका डॉ. वन्दना सिंह ने कहा कि इस युवा संसद के माध्यम से निश्चित रूप से हमारी युवा पीढ़ी में लोकतंत्र की अच्छी समझ विकसित होगी जिससे वे एक सुदृढ़ समाज की परिकल्पना को सार्थक कर सकेंगे। प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह ने विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागी एवं उनके शिक्षकों से सशक्त सहभागिता द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।