वाराणसी(काशीवार्ता)। साकेत नगर कालोनी के पार्क नम्बर एक पर कतिपय लोगों द्वारा अवैध कब्जे की कोशिश का कालोनी वासियों ने विरोध किया है। बताया जाता है कि कुछ लोग कालोनी के पार्क पर कब्जे के प्रयास में काफी दिनों से लगा था। उसने रात में दीवार खड़ी करने के लिए चार ट्रैक्टर ईंट भी गिरवा लिया। गुरूवार की सुबह आसपास के लोगों ने कब्जे के लिए मंगाए गए ईंटों को देखा तो एक-दूसरे को सूचना दी। देखते ही देखते कालोनी के लोग जमा हो गये। वह कब्जा करने वाले लोगों का इंतजार करते रहे, लेकिन वे नहीं आये। कालोनीवासियों ने बताया कि विकास प्राधिकरण की अनुमति से साकेत सहकारी समिति द्वारा पार्क बनवाया गया है। इसके बावजूद कतिपय लोग पार्क पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। इसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। यदि किसी ने प्रयास किया तो जबर्दस्त विरोध होगा। बताया कि मामले की जानकारी क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव को दी गई है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देने के साथ ही एक जुलाई को पार्क में पौधरोपड़ का कार्यक्रम भी रखा है।