गाजीपुर (काशीवार्ता)। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के होलीपुर गांव में स्थित देशी शराब के दुकान के सेल्समैन को दबंगों ने पीट पीटकर मार डाला। सेल्समैन का शव शराब के दुकान के बाहर पड़ा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। एसपी रामबदन सिंह ने घटना स्थल का रात में ही मुआयना करके तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
जमानियां के मतसा निवासी श्रीकांत यादव 25 वर्ष सैदपुर के होलीपुर स्थित अजिताभ राय के देशी शराब की दुकान में बतौर सेल्समैन था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शाम को दुकान मालिक का पुत्र आदित्य राय वहां पहुंचा। इसके बाद कोई स्पष्ट नहीं बता सका। इधर अंधेरा होने पर दुकान पर शराब लेने के लिए ग्राहक आए तो वहां दरवाजे पर ताला लगा था और श्रीकांत जमीन पर गिरा हुआ था। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। पूरे क्षेत्र में यह अफवाह फैली कि किसी ने उसे गोली मार दी। जिसके बाद मौके पर कोतवाल तेजबहादुर सिंह पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल की, मगर वहां कोई ठोस सबूत नहीं मिला। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, न ही खून बह रहा था। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या की सूचना के बाद मौके पर एसपी रामबदन सिंह नेएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी व क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौका मुआयना किया। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि आदित्य राय अचेत श्रीकांत को लेकर सिकंदरा में क्लिनिक चलाने वाले रामजी गुप्ता के यहां गए थे, लेकिन वहां उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। इस नए खुलासे के बाद पुलिस आदित्य राय को ढूंढने में जुट गई है। हालांकि घटना कैसे हुई, इस बात को लेकर पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाल रही है। दुकान का ताला तोड़ने की भी पुलिसकर्मियों ने कोशिश की, लेकिन ताला बेहद मजबूत था और नहीं टूट सका। जिसके बाद शव को थाने भिजवाकर वहां पुलिस टीम लगा दी गई है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी युवक ने सेल्समैन को किसी गलती पर मारा पीटा हो लेकिन ये मारपीट इस कदर ज्यादा हो गई हो कि उसकी मौत हो गई। एसपी ने भी मौके पर ये बात कही कि संभवत: उसके पेट में चोट लगने से उसकी मौत हो गई होगी।