संजय सिंह का अपमान काशी की जनता नहीं करेगी बर्दाश्त


वाराणसी। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय सिंह के खिलाफ बजरंग पुनिया द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ डिस्ट्रिक किक बाक्सिंग एसो. वाराणसी ने पत्रक सौंप संजय सिंह की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु को सौंपे गए पत्रक में कहा है कि पुनिया का बयान न केवल संजय सिंह की छवि धूमिल करने वाला है बल्कि यह पूरे काशी का अपमान है। किसान पुत्र होने के नाते किसानों का अपमान है। काशी अपने संस्कार के लिए जानी जाती है, वहीं एक मांनिद व्यक्ति के खिलाफ इस तरीके का अपमानजनक व्यक्तव्य देना उचित नहीं इसे काशी की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जिला किक बाक्सिंग के सेक्रेटरी संतोष राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जो व्यक्ति पिछले कई वर्षों से कुश्ती की बेहतरी के लिए संघर्ष कर रहा है उनके खिलाफ दिए गए अपमानजनक व्यक्तव्य को संज्ञान में लेते हुए संबंधितों को निर्देशित करे। पुनिया ने अपने बयान के लिए जल्द से जल्द माफी नहीं मांगी तो काशी की जनता के सहयोग से डिस्ट्रिक किक बाक्सिंग एसोसिएशन बड़ा आंदोलन छेड़ने को बाध्य होगा।