वाराणसी(काशीवार्ता)। प्रतिष्ठित संस्था श्री काशी अग्रवाल समाज के सत्र 2022-25 के लिए पदाधिकारियों हेतु सम्पन्न चुनाव का परिणाम आज घोषित हुआ जिसमें सभापति पद पर संतोष कुमार अग्रवाल (हरे कृष्ण ज्वेलर्स) चुने गये। चुनाव स्थल अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में कल दोपहर से शुरू हुई मतगणना के पश्चात आज मध्याह्न चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की।
उपसभापति अरूण कुमार अग्रवाल (एमडी रूद्रा), नीरज अग्रवाल (आर के मार्बल), बल्लभदास अग्रवाल (चंपालाल), ऋषभचंद्र जैन (आर्किटेक्ट), अशोक अग्रवाल (नाटी इमली), प्रधानमंत्री संतोष कुमार (कर्णघंटा), मंत्री समाज राकेश कुमार जैन, अर्थ मंत्री-गौरव अग्रवाल (सीए), सहायक अर्थमंत्री नारायण कुमार अग्रवाल (सीए), प्रबंधक अग्रसेन कन्या डिग्री कॉलेज, सहायक मंत्री अग्रसेन कन्या डिग्री कॉलेज डा. रूबी शाह, प्रबंधक अग्रसेन महाजनी विद्यालय पंकज अग्रवाल, सहायक मंत्री दिनेश कुमार अग्रवाल (डोरीवाले), प्रबंधक अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज- डा. रितु गर्ग, सहायक मंत्री अग्रसेन इंटर कॉलेज योगेश कुमार अग्रवाल (पासावाले), मंत्री धर्मशाल बृजकमल दास (दवाई वाले), सहायक मंत्री धर्मशाला मनीष कुमार गुप्ता, मंत्री समाजसेवा गिरधरदास अग्रवाल (चंपालाल मद्रास क्लाथ), गरिमा टकसाली निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त 33 कार्यकारिणी सदस्य चुने गये।