सत्कृति हॉस्पिटल को एनएबीएच की मान्यता


वाराणसी (काशीवार्ता)। संकटमोचन स्थित सत्कृति हॉस्पिटल अपनी बेहतर सेवाओं के लिए जाना जाता है। सत्कृति हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार गुप्ता (वरिष्ठ नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ) ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हॉस्पिटल बनारस व पूर्वांचल का पहला प्री-एनएबीएच मान्यता प्रमाणित ईएनटी हॉस्पिटल है। यहां गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए मरीजों का इलाज किया जाता है। एनएबीएच से पूर्व सत्कृति हॉस्पिटल ने सेवाओ के गुणवत्ता के आधार पर आईएसओ सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है। सत्कृति हॉस्पिटल को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत मान्यता प्राप्त है ,जिसके अंतर्गत मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है तथा पूर्वांचल के साथ अन्य प्रदेशों के मरीज भी इसके द्वारा लाभान्वित हो रहे है। हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ. प्रियंका (मधुमेह रोग विशेषज्ञ) ने बातचीत में बताया की सत्कृति हॉस्पिटल वर्षो से समर्पित भाव से मरीजों को सेवाएं दे रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 178 मानकों पर खरा उतरते हुए मान्यता को प्राप्त किया और हमें खुशी है कि हम पूर्वांचल के एकमात्र नाक, कान, गला व शुगर हॉस्पिटल है जिसे एनएबीएच मान्यता मिली है।
…………………….11