सऊदी अरब: क्राउन प्रिंस सलमान ने ली कोरोना वैक्सीन, 3 दिन में 5 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन


सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने शुक्रवार को कोरोना की वैक्सीन ली. शुक्रवार को उन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्राउन प्रिंस की तस्वीरें और वीडियो जारी किया है. खाड़ी के इस देश में पिछले मंगलवार को ही कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री तवफिक अल राबिया ने क्राउन प्रिंस की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्राउन प्रिंस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सुक रहे और इस बारे में मंत्रालय से लगातार जानकारी लेते रहे ताकि सऊदी अरब के नागरिकों और निवासियों को कोरोना का सर्वोत्तम टीका दिया जा सके.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी वीडियो में प्रिंस सलमान मुस्कुराते हुए टीका लगवाते नजर आ रहे हैं. वैक्सीन लगाने के बाद डॉक्टरों की एक टीम उनपर नजर बनाए हुए है.

बता दें कि सऊदी अरब में कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए 3 दिन में 5 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने सऊदी अरब के नागरिकों को रिकॉर्ड टाइम में सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त टीका उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम किया है.

स्वास्थ्य मंत्री तवफिक अल राबिया ने कहा कि सऊदी अरब में इस महामारी के शुरुआत के बाद से ही इससे निपटने में जो सफलता मिली है वो सरकार की नीतियों का नतीजा है. ये नीतियां हमारे विजन 2030 का ही विस्तार है.

24 घंटे में 9 लोगों की मौत 178 मामले सामने आए

इस बीच सऊदी अरब में शुक्रवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई और 178 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ सऊदी अरब में अबतक 3,61,903 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. यहां कुल मिलाकर 6168 लोगों की मौत हो चुकी है.