वाराणसी (काशीवार्ता)। दीपावली की पूर्व संध्या पर पाठशाला के छात्रों एवं छात्राओं ने दीपों और मोमबात्तियों की लड़ियों के साथ-साथ ही सुंदर रंगोली से संस्था को सजाया । उत्सव का आरंभ संस्था के निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं समन्वयक श्रीमती इन्दु गुप्ता ने लक्ष्मीगणेश वंदना, शिक्षिकों एवं छात्रों के साथ किया । संस्था कीअग्रणी छात्राओ अंन्जलि यादव, साक्षी चौरसिया, मंजरी, प्रियंका सिंह और पूजा ने सुन्दर रंगोली बनायी तथा शिक्षक प्रवीन सिंह, शिशिरकुमार, सतीश और प्रीती मैडम ने छात्रों संदीप यादव, शकीब अंसारी, गौरव पटेल के साथ दीपों और मोमबत्तियों से पाठशाला को जगमग कर दिया, साथ ही सहयोगी महेश कुमार पाल भी कार्य मे सहयोग प्रदान किया । दीपोत्सव के पश्चात गुब्बारा प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें विशाल, प्रियांशु, सक्षम, शक्ति, रुचि, सौरभ, आकाश, मयंक, गौरव, शिखा, प्रियंशी, स्नेहलता, साक्षी, अन्मय, पूजा, शकिब, गौरव, संदीप और सभी शिक्षकों ने सम्मलित होकर आनद लिये। संस्था के निदेशक एवं समन्वयक ने सभी छात्रो एवं छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाए दी, साथ ही सुरक्षित और स्वस्थ रहने के लिए भी प्रेरित किया। श्रीमती इन्दु गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा दिसम्बर माह में कम्प्यूटर साक्षरता सप्ताह मनाया जाएगा जिसम्ंो डीएलडब्ल्यू, सुंदरपुर एवं बी.एच.यू. से आने वाले छात्रों को विशेष 1माह का कम्प्युटर कोर्स न्यूनतम शुल्क मे कराया जाएगा । निदेशक ने बताया कि ओ लेवेल या डीसीए या किसी भी प्रोग्रामिंग कोर्स में समूह मे एड्मिशन लेने पर विशेष छात्रवृति का भी प्रावधान रखा गया है। पॉलीटेक्निक के इलेक्ट्रॉनिक्स छात्राओं के लिए अरडयूनो तथा आईटी छात्राओं के लिए वेबसाइट डेवलमेन्ट का नया कोर्स प्रारंभ किया गया है। संस्था के शिक्षकों ने आकाशदीप प्रज्वलित कर उत्सव का समापन किया ।