(रामयश सिंह)
सिंगरौली (काशीवार्ता) । रीवा शहर के राजनिवास (सर्किट हाउस) में छात्रा के साथ दुष्कर्म वाले महंत सीताराम दास को सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों की मानें तो वह एक सेैलून में बाल कटवाने जा रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर सिंगरौली पुलिस ने महंत सीताराम दास को सैलून की दुकान पर मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक और टी आई विंध्यनगर यूपी सिंह की टीम ने घेराबंदी कर धर दबोचा।
मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक ने बताया कि 30 मार्च की शाम रीवा पुलिस को इनपुट मिला था। रीवा साइबर सेल टीम माने तो महंत सीताराम दास रीवा से बस में सवार होकर सिंगरौली पहुंचा । सिंगरौली जिले की पुलिस पहल से अलर्ट थी। जैसे ही वह बैढ़न बस स्टैंड सैलून पर पहुंचा एसडीओपी राजीव पाठक के नेतृत्व में विंध्यनगर टीआई यूपी सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे भारी सुरक्षा के बीच विंध्यनगर थाने में रखा गया है। जहां उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी थी।