वाराणसी। बिजली निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों का बेमियादी कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा जिसके चलते जनपद के तमाम इलाकों में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। लेढूपुर विद्युत उपकेंद्र के शक्तिपीठ, सारनाथ ,पंचकोशी, मेरिडियन ,झुनझुनवाला, समेत 5 फीडरों की विद्युत आपूर्ति कल से बंद है। आज भी यह सभी फीडर बन्द ही रहे इन फीडरों के सहारे तमाम इलाकों की आपूर्ति ठप होने से लोग त्राहिमाम कर रहे थे।
इसी तरह शंकुलधारा, चौकाघाट, पन्नालाल पार्क, काशी , चांदपुर, रामनगर के तमाम फीडर कल से ही बन्द हैं। जिन इलाकों में खराबी आई वहां विद्युत आपूर्ति ठीक करने को भी कई राजी नहीं हुआ। जिले के तमाम उपकेंद्रों से कर्मचारी नदारद रहे व शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सभी भिखारीपुर मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन में शरीक होते देखे गए। भिखारीपुर प्रबंध निदेशक कार्यालय के समीप आंदोलित विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेताओं का कहना था कि जब तक निजीकरण का फैसला वापस नहीं होगा तब तक कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे उनका कहना था कि सरकार लगातार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रही है जिसके चलते उन्हें आंदोलन पर उतारू होना पड़ा। इस दौरान आरबी सिंह, आरके वाही, अंकुर पांडेय, अमित आनंद त्रिपाठी, धनपाल सिंह, राजेश पटेल, ऋषिकेश पांडेय, भैयालाल पाल समेत तमाम कर्मचारी नेता मौजूद रहे।
कर्मचारियों का कहना था कि आज भी संगठन के शीर्ष नेता सरकार के लोगों से बातचीत कर रहे यदि बातचीत में सकारात्मक परिणाम आएंगे तभी कर्मचारी मानेंगे, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा। यहां जुटे 17 संगठनों के कर्मचारी सरकार विरोधी नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।