जैपुरिया में मोहक प्रस्तुति से अभिभावक विस्मृत


वाराणसी(काशीवार्ता)। सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा में प्रतिभा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्ष पर्यन्त शैक्षणिक क्रियाकलापों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करना था। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेकंड इन कमांड 11 एनडीआर एफ असीम उपाधयाय के स्वागत के साथ किया गया। इसी क्रम में बच्चों ने समूह नृत्य पैजनिया’…. की मोहक प्रस्तुति देकर समां बाँध दी, तो वही शिव स्तुति नृत्य द्वारा बच्चों ने दर्शक दीर्घा को विस्मित कर दिया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने कहा कि जैपुरिया विद्यालय के बच्चे अपनी प्रतिभा से एक दिन ना सिर्फ अपने माता- पिता और विद्यालय का अपितु भारत देश का भी मस्तक गर्व से ऊँचा करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैंन दीपक बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशिका मंजू बुधिया आदि रहीं।