सिंगरौली (काशीवार्ता) पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा सिंगरौली में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं उन्हें आत्म रक्षा हेतु सशक्त बनाने, अपने अधिकारों व कानून के बारे में सजग करने तथा महिला अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा रहा। इसके तहत महिलाओं को आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम- जूडो, कराटे, मार्शल आर्ट्स इत्यादि का प्रशिक्षण अभियान का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, श्रीमती हिमाली पाठक, एस.डी.ओ.पी. चितरंगी, श्रीमती अर्चना द्विवेदी, निरीक्षक थाना प्रभारी महिला, निरीक्षक यू.पी. सिंह थाना प्रभारी मोरवा, उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री एवं जूडो, कराटे, मार्शल आटर््स स्पेशलिस्ट मौजूद रहे। एसपी ने बताया कि इस विशेष प्रशिक्षण पर कोई भी कामकाजी, गृहणी अध्ययनरत बालिका तथा अभिभावक अपनी बच्चियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दिलवाना चाहते हैं। वह प्रशिक्षण में सम्मिलित हो सकते है। यह आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार चलाया जायेगा, जिसमें मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा जो पूर्णतया नि:शुल्क है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुपरविजन राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) द्वारा किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला एवं बालिकाओं को ट्रेनिंग में खुद की रक्षा, आत्मनिर्भरता और भय मुक्त होने की कलाओं को सिखाया जायेगा। कार्यक्रम में एस.डी.ओ.पी. चितरंगी हिमाली पाठक, निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री के द्वारा बालिकाओं को आपत स्थिति से निपटने के लिये आवश्यक टिप्स दिये गये।