मुंबई। सप्ताह में आज कारोबार के तीसरे दिन बाजार मजबूत बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 1470.75 अंक ऊपर और निफ्टी 387.65 पॉइंट ऊपर खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के शुरूआती आधा घंटे में ही सेंसेक्स की बढ़त फिसलकर 600 अंकों की हो गई। इससे पहले मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल सुबह सेंसेक्स 218.29 अंक नीचे और निफ्टी 70.35 पॉइंट नीचे खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स फिसलकर 716.56 अंक तक नीचे चला गया था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 190.10 अंक नीचे 31,371.12 पर और निफ्टी 42.65 पॉइंट नीचे 9,196.55 पर बंद हुआ।