भदोही ।भदोही पुलिस ने ढाबा व रेस्टोरेंट पर संचालित देह व्यापार का बड़ा खुलासा किया है। दो ढाबों से नेपाल, बिहार, मिर्जापुर और भदोही की कुल 5 महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए मौके से एक ग्राहक और एक ढाबा संचालकको गिरफ्तार किया गया अन्य ग्राहक और ढाबा का एक संचालक भागने में सफल रहा। मौके से 27 हजार रुपये, बीयर की बोतलें और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। हाईवे के किनारे स्थित इन ढाबों पर बने कमरों में देह व्यापार का गोरखधंधा फल फूल रहा था।गोपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 के किनारे स्थित ढाबो पर देह व्यापार की सूचना पर सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान वाजपेई ढाबा और एएफसी रेस्टोरेंट में देह व्यापार होना पाया गया।वाजपेई ढाबा से तीन महिलाएं ,एक ग्राहक और ढाबा संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि एएफसी रेस्टोरेंट्स से 2 युवतियां गिरफ्तार की गई है। यहां से ग्राहक और रेस्टोरेंट्स संचालन मौके से भागने में सफल रहा जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि देह व्यापार में लिप्त जो युवतियां और महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं। उनमें एक नेपाल, एक बिहार ,एक मिर्जापुर और दो भदोही जनपद की रहने वाली हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रशासन की टीम ने देर रात देह व्यापार कराने वाले दोनों ढाबो को सील कर दिया है । नायब तहसीलदार , सीओ और गोपीगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने ढाबो को सील करने की कार्रवाई की है। ज्ञानपुर के सीओ प्रभात राय ने बताया कि इन ढाबो से देह व्यापार होने का खुलासा हुआ था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई उन्होंने कहा कि हाईवे पर स्थित अन्य ढाबो की भी लगातार निगरानी की जा रही है। अगर कहीं भी देह व्यापार से संबंधित सूचना मिलती है, तो प्रशासन द्वारा उन पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस की इस कार्रवाई से हाईवे पर स्थित ढाबा संचालकों में हड़कंप का माहौल बना है । सूत्रों के मुताबिक हाईवे पर कई ढाबे ऐसे हैं जहां देह व्यापार का गोरखधंधा होता है।