साल 2005 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल ‘बंटी और बबली-2’ जल्द ही बनने जा रहा है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा सैफ अली खान, सिद्धांत चतुवेर्दी और न्यू कमर शरवारी भी नजर आएंगी। लेकिन इसका डायरेक्शन पहली फिल्म बनाने वाले शाद अली नहीं करेंगे, उनकी जगह पर इसकी जिम्मेदारी डेब्यूटेंट डायरेक्टर वरुण वी शर्मा को दी गई है। और इस बात को लेकर शाद अली को कोई अफसोस भी नहीं है। उनका कहना है ये किसी और की फिल्म है उसे ही करना चाहिए। खबरें थीं कि शाद ने इस फिल्म को इसलिए साइन नहीं किया क्योंकि वे फिलहाल ‘पवन और पूजा’ नाम की वेब सीरीज को कर रहे हैं। हालांकि इस बारे में मिड-डे से बातचीत करते हुए शाद ने कहा, ‘मेरा काम (बंटी और बबली की दुनिया में) पूरा हो गया था। इसका आइडिया और कहानी किसी और की है। जिसकी स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही लिखी है। इसलिए उन्हें ही इसे करना चाहिए और मुझे पूरा भरोसा है कि वे एक अच्छी फिल्म बनाएंगे। इसे नहीं कर पाने को लेकर मुझे कोई पछतावा भी नहीं है। मैं कभी इसके सीक्वल का निर्देशन करने का इच्छुक भी नहीं था।’
10 साल के लीप के साथ शुरू होगी फिल्म- बंटी और बबली-2 की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म बड़े लीप के साथ शुरू होगी। पिछली फिल्म जहां खत्म हुई थी, उसके मुकाबले ये 10 साल आगे से शुरू होगी। फिल्म में दो ठग कपल्स को दिखाया जाएगा, जिनका रोल रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के अलावा सिद्धांत चतुवेर्दी और शरवारी वाघ निभाएंगी। फिल्म के पिछले पार्ट में रानी मुखर्जी के अपोजिट अभिषेक बच्चन नजर आए थे। लेकिन सीक्वल में उनकी जगह सैफ अली खान ने ले ली है।
अभिषेक ने कर दिया था इनकार- फिल्म में अभिषेक के नहीं होने के बारे में बात करते हुए कुछ वक्त पहले दिए एक इंटरव्यू में रानी ने कहा था, ‘मूल फिल्म की तरह ही बंटी और बबली-2 के लिए भी अभिषेक और मुझसे हमारे रोल को फिर से निभाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन दुर्भाग्य से उनके साथ चीजें ठीक से नहीं हुईं और हम उन्हें बहुत याद करेंगे। एक टीम के रूप में सैफ का स्वागत करते हुए हम बेहद खुश हैं। उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव काफी अच्छा है और मैं बंटी और बबली-2 में उनके साथ कुछ नया और रोमांचक करने को लेकर बहुत ज्यादा रोमांचक हूं। उम्मीद है दर्शक हमें उतना ही प्यार देंगे, जितना उन्होंने हमारी पिछली फिल्मों को दिया था।’
सैफ ने भी की थी तारीफ- एक अन्य इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा था, ‘ये पूरी तरह से रीबूट किया गया सीक्वल है, जिसे आज के दौर के हिसाब से सेट किया गया है। ये एक शानदार स्क्रिप्ट है, जिसमें मुझे तुरंत फांस लिया। ये पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने वाला जबरदस्त मनोरंजन है। जो मुझे बेहद पसंद है और जिसके साथ मैं जुड़ा हुआ था।’