शैव संप्रदाय के घरों में कल गूंजेगी कान्हा की किलकारी


वाराणसी(काशीवार्ता)। श्री कृष्ण के अवतरण दिवस जन्माष्टमी पर सोमवार को शैव संप्रदाय के हर घर में जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। सर्वाधिक उत्साह बच्चों में देखा जा रहा है जो अपने अभिभावकों से खिलौने समेत अन्य सजावटी सामान लाने की जोरदार कोशिश में जुटे हैं। अभिभावक भी बच्चों की इच्छा के अनुरूप नगर में सजी खिलौने आदि की दुकानों पर पहुंच कर बच्चों को मनचाहा खिलौना दिलाने की जुगत में देखे जा रहे हैं। प्रत्येक घर में जन्म उत्सव की झांकी सजाने के लिए बच्चों का हुजूम आज से ही जुटा रहा। उधर महिलाएं घर में मौजूद पूजा घर की सफाई के साथ ही लड्डू गोपाल की मूर्ति समेत अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों की साफ सफाई में जुटी हैं। सभी विग्रहों के लिए नए वस्त्र व अन्य पूजन सामग्री जुटाने की जिम्मेदारी महिलाओं ने उठा रखी है। श्री कृष्ण जन्म उत्सव पर उपवास के दृष्टिगत फलाहार समेत प्रभु को अर्पित करने के लिए नैवेद्य आदि का भी इंतजाम किया जा रहा है। शहर में स्थित तमाम मंदिर मठों में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मंदिरों की सजावट एवं प्रसाद बनाने के साथ ही भजन कीर्तन की व्यवस्था में मंदिरों के सेवादार, पुजारी जुटे हैं।
रेशम कारोबार रहेगा बंद
वाराणसी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार को समस्त रेशम कारोबार बंद रहेगा। यह जानकारी देते हुए रेशम तागा संघ के पदाधिकारी गिरीश चंद्र जायसवाल ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सोमवार को रेशम तागा का कारोबार करने वाले समस्त प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।