चीन में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले एक हफ्ते से सख्त लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में सभी 31 प्रांतों में कोरोना फैल चुका है। अस्पतालों में कोरोना के नए मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड तक नहीं बचे हैं। शंघाई समेत चीन के 5 शहरों में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। इस सख्त लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए है। बता दें कि, लोगों को अपने कुत्ते को टहलाने के लिए भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसी बीच अमेरिकी सार्वजनिक स्वास्थ्य वैज्ञानिक एरिक फीगल-डिंग द्वारा एक ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि, कैसे एक परिवार अपने पोमेरियन कुत्ते को घुमाने के लिए तीसरी मंजिल के घर से एक लंबी रस्सी का इस्तेमाल करते हुए नीचे उतारते हुए दिखाया गया है। कुत्ते को काफी लंबें पट्टे से बांधा गया है ताकि वह बिल्डिंग के चारों और घूम सके। कुत्ते को अच्छे से टहलाने के बाद मालिक लंबे पट्टे के जरिए वापस खींच लेता है। बता दें कि, इस वीडियो को अब तक 52,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा कि, ‘यह तो पागलपन है, मुझे नहीं पता कि इस बारे में क्या कहना है। एक अन्य वीडियो में चार पैरों वाला रोबोट दिखाया गया है, जो कुत्ते की तरह दिखता है और वह सड़कों परघूमते हुए कोविड से संबंधित घोषणाएं कर रहा है।