वाराणसी(काशीवार्ता)। श्री कांची कामकोटि पीठाधीपति जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेन्द्र सरस्वती बुद्धवार को सायं काशी में प्रवेश कर रहे हैं। वे यहां 88 दिनों तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों, सम्मेलनों पुराणों पर प्रवचन, हवन, यज्ञ में भाग लेंगे। उनका इस वर्ष का चातुर्मास काशी में होगा। उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय सिंह ने मारवाड़ी युवक संघ में दी। उन्होंने बताया कि शंकराचार्य के काशी आगमन पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी नगर वासियों की ओर से की गयी है, जिसके संयोजक जगदम्बा तुलस्यान एवं दिलीप कुमार सिंह हैं। पत्रकारवार्ता में उपस्थित दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि 5 जुलाई को सायं 5 बाजे महमूरगंज स्थित रमन निवास से चेतसिंह किला ( शिवाला) तक मंत्रोचार के साथ वेद वचनों का परायण करते हुये भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।