वाराणसी । भारत विकास परिषद् ”काशी” का पदग्रहण समारोह एवं शरद पूर्णिमा के अवसर पर सास्कृतिक समारोह ”कौमुदी महोत्सव” शनिवार को होटल सूर्या में समपन्न हुआ। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष भा. डा.अश्वनी टंडन ने अपनी टीम महिला अध्यक्षा भा.मीना सिंह, सचिव भा.मनीष अग्रवाल व कोषाध्यक्ष भा.भूपेन्द्र कपूर के साथ सत्र 2020-21 के लिए कार्यभार सम्हाला।
वही पूर्व अध्यक्ष भा.रजत मोहन पाठक सत्र 2019-20 ने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विगत सत्र 2019-20 में भारत विकास परिषद् ”काशी” के 150 सदस्य परिवारों के सहयोग और 197 संयोजकों की सक्रियता से आयोजित होने वाले 61 कार्यक्रमों के माध्यम से 40769 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। जिसकी रिपोर्ट 335 बार प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित व 499 बार इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित हुई। जिसके माध्यम से लाखों लोगों को हम संगठन के विचार एवं ध्येय ”सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण” से रूबरू करा सके। वही जनपद वाराणसी की अब तक की सबसे बड़े महिला केन्द्रित मुहिम ”काशी के सिपाही” के तहत पचास से ज्यादा कार्यक्रमों के माध्यम से बत्तीस हजार ज्यादा महिलाओं को लाभान्वित बनाया जा चुका है। जिसकी सराहना कौशलराज शर्मा जिलाधिकारी वाराणसी भी कर चुके है। आज उत्तर प्रदेश सरकार भी मिशन शक्ति 2020 के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम का संयोजन भा.अलका साह, भा.ज्योति माहेश्वरी, भा.अनीता अग्रवाल, भा.संजय अग्रवाल, भा. संजीव अग्रवाल ‘मक्कु’, भा.अनोज डिडवानिया, भा.भावना कालरा एवं भा.शारदा विजय ने किया।