श्रृंगार गौरी के जलाभिषेक को जा रहे शिवसैनिक गिरफ्तार


वाराणसी। बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन का अरमान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवसैनिकों का रामनगर पुलिस के कारण पूरा नहीं हो सका। शुक्रवार को शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर रामनगर के राम जानकी मंदिर से शिव सैनिकों का हुजूम जलाभिषेक करने के लिए निकला। जैसे ही शिव सैनिकों का हुजूम शास्त्री चौक पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गंगा जल लेने के लिए आगे बढ़ा तभी पुलिस को भनक लगी और इंस्पेक्टर रामनगर नरेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी को आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान शिव सैनिकों और पुलिस में काफी देर तक नोकझोंक होती रही। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। कुछ देर बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया।