वाराणसी । भारत की सबसे लंबी और दुर्गम और अपने आप में पहली बार आयोजित अतुल्य गंगा परिक्रमा के पद यात्रियों (वाकर्स) का भारत पर्यटन वाराणसी, पर्यटन मंत्रालय के पहल से दिनांक 20/12/2020 की शाम शिवाला घाट पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी भारत पर्यटन वाराणसी, पर्यटन मंत्रालय द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के अंतर्गत भारत के मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के पेयरिंग राज्य एवम उत्तर प्रदेश के बीच सांस्कृतिक विविधता को एक दूसरे से रूबरू कराने के उद्देश्य से इंडिया टूरिज्म वाराणसी द्वारा शिवाला घाट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें “अतुल्य गंगा परिक्रमा” के तहत काशी पधारे 40 पदयात्री (वाकर्स) की पूरी टीम का स्वागत किया गया । ज्ञातव्य है कि अतुल्य गंगा परिक्रमा देश की पहली सबसे लंबी और दुर्गम पदयात्रा है जिसका शुभारंभ 16 दिसंबर को प्रयागराज संगम तट से हुआ है जिसका पहला पड़ाव आज काशी में है । और इसकी कुल दूरी 5100 किलोमीटर में पूरी होगी । पदयात्रा कुल 220 दिन में 5000 से अधिक गांवो तथा 45 से अधिक नगरों को होकर गुजरते हुए वापिस संगम तट प्रयागराज पर पूरी होगी यह एक ऐतिहासिक पदयात्रा है । इस पद यात्रा का नेतृत्व रिटायर कर्नल मनोज केशर (माइक) कर रहे है ।
जो भारतीय आर्मी के वेटरंस के द्वारा की जा रही है । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री महेश चंद्र श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अध्यक्ष, काशी क्षेत्र भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० सत्यदेव सिंह, प्राचार्य डी.ए.वी.पी.जी. कालेज व ब्रिगेडियर हुकुम सिंह बैसला, 39 GTC के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । तत्तपश्चात फुल, माला व बुके से सभी पदयात्रियों तथा अतिथियों का स्वागत किया गया । दीपिका कल्चरल सोसाइटी आफ इंडिया के सौजन्य से गंगा थीम डांस तथा अरुणाचल प्रदेश का फोल्क डांस की मनमोहक प्रस्तुति हुई । जिसका निदेर्शन डॉ० जया रॉय ने की ।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में अतुल्य गंगा वाकर्स कि इस अनूठे पहल कि भूरी भूरी प्रशंसा कि तथा मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम को सफल बनाने में बुद्धिस्ट इनबाण्ड टूरिस्ट फ्रैटरर्निटि (BITF), टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन (TGA), टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (TWA), यूपीटी गाइड एसोसिएशन, टूरिस्म गिल्ड, होटेलियर, यु.पी.टी.ए.ए. और जिला प्रशासन आदि ने अपना योगदान दिया ।
पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी द्वय श्रीमती रूपिन्दर बरार, ए.डी.जी. तथा श्री. अनिल ओरांव, क्षेत्रिय निदेशक (उत्तर भारत) ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित किया । पुरे कार्यक्रम का फेसबुक व युट्युब पर लाइव स्ट्रिमिंग के माध्यम से देश विदेश के ढेर सारे लोग भी जुड़े रहे । कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया गया ।
रिटायर कर्नल मनोज केशर (माइक) ने इस ऐतिहासिक “अतुल्य गंगा परिक्रमा” पदयात्रा का अनुभव साझा किया । कार्यक्रम का संचालन जैनेन्द्र राय, सचिव (TGA) ने किया तथा धन्यावाद ज्ञापन श्री अमित कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक, भारत पर्यटन वाराणसी ने किया ।