जूते में बीयर डालकर पी रहे हैं मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस,ऑस्ट्रेलियाई टीम का अनोखा जश्न


ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम किया। 5 बार की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का यह पहला टी20 विश्व कप है। दुबई में रविवार को हुए मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जमकर जश्न मनाया जिसकी वीडियो आईसीसी के ऑफिशियल ट्वीटर पेज पर भी शेयर की गई है। आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रनों की जरूरत थी जिसमें मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर की अर्धशतक ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।  न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम खिलाड़ियों ने जमकर बीयर पी और एक-दूसरे पर शैम्पेन भी उढेली। टीम के जश्न की वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉयनिस की एक वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दोनों खिलाड़ी जूते में बीयर डालकर पी रहे हैं। जीत की जश्न में दोनों खिलाड़ी खूब मजे करते नज़र आ रहे है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से लगातार पांच द्विपक्षीय सीरीज में हुई हार के गम को भुला दिया है।