सुशील सिंह
वाराणसी (काशीवार्ता)। राज ठाकरे को उनके अहंकार व उत्तर भारतीयों की एकजुटता ने रोका। उनसे बहुत बड़ी चीज नही मांगी थी। माफी मांग लेते तो अयोध्या में उनका स्वागत था। 5 जून को रामनगरी में जुटी लाखों की भीड़ ने दिखा दिया है कि उत्तर भारतीय अब अपमान बर्दाश्त करने वाला नहीं है। उक्त बातें कैसरगंज के भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने ‘काशीवार्ता’ से दूरभाष पर विशेष बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि वे यही रुकने वाले नही है, अब वे 2024 तक उत्तर प्रदेश के हर जिले का दौरा करेंगे। लोगों के बीच जाएंगे और नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। कहीं कोई दिक्कत होगी तो उसको प्रदेश स्तर पर योगी जी से व देश स्तर पर मोदी जी को अवगत कराएंगे। कहा कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया के जरिए सब कुछ जनता के सामने आ गया है। ऐसी स्थिति में मेरा भी कुछ छुपा नहीं है,जो युवा वर्ग के साथ ही एक बड़े तबके को मेरी ओर आकर्षित कर रहा है, भरोसा कायम कर रहा है। बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में 89 में उनको गिरफ्तार कराकर पूरे आंदोलन को फेल करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन जो हुआ देश की जनता जानती है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि श्री राम ने मुझे जो भी दिया है, मैं उससे पूरी तरह संतुष्ट हूँ। अयोध्या के साधु-संतों का पूरा आशीर्वाद मेरे ऊपर है। मुझे कोई लालच नहीं है। मेरे साथ खड़े होने वालों की कतार बहुत लंबी है, जो प्रभु की कृपा से ही संभव हो सका है।
लोस चुनाव में विपक्ष नाम की नहीं होगी कोई चुनौती
सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष नाम की चुनौती न है, न बनने जा रही है। चुनाव भाजपा के पक्ष में एकतरफा होगा, क्योकि राहुल गांधी पर कोई भरोसा करने को तैयार नहीं। सपा को जहाँ अपने पूर्व में किये गए कुकृत्यों की सजा मिल रही है, वहीं मायावती का कमजोर होना भी विपक्ष के न होने का बहुत बड़ा कारण है। कहा कि विस चुनाव में पीएम मोदी की खाद्यान्न योजना ने भाजपा को बड़ा लाभ पहुंचाया। कहा कि नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता देश ही नहीं विदेशों में भी सबसे ऊपर है। भाजपा को सत्ता से हटाना अब विपक्ष के बस की बात नहीं है।ं