सिंधु की आॅल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में एंट्री


बर्मिंघम। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू गुरूवार को यहां सुंग जि ह्यून पर सीधे गेम में जीत से आल इग्लैंड चैंपियनशिप के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी। छठी वरीय और ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 21-15 से जीत हासिल की।
अब उनका सामना जापान की चौथी वरीय नोजोमी ओकुहारा और डेनमार्क की लिने होजमार्क जार्सफेल्ट के बीच मुकाबले की विजेता से होगा। वहीं लक्ष्य सेन पुरुष एकल के दूसरे दौर में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से सीधे गेम में पराजित होकर टूनार्मेंट से बाहर हो गये।