सिंगर आशा भोसले को मिलेगा ‘महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड’, उद्धव सरकार का फैसला


महान सिगंर आशा भोसले को संगीत जगत में अपने उम्दा काम के लिए महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. गुरुवार को उद्धव सरकार की तरफ से एक मीटिंग के बाद इस बात का ऐलान किया गया. कहा गया था कि आशा भोसले को महाराष्ट्र के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा. उन्हें उनके बेहतरीन काम के लिए ये ट्रिब्यूट दिया जा रहा है.

आशा भोसले को सबसे बड़ा सम्मान

आशा भोसले का सिंगिंग करियर

आशा भोसले के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी है. इस लिस्ट में मुड़ मुड़ कर ना देख, हाल कैसा है जनाब का, चलती का नाम गाड़ी, पर्दे में रहने दो, दम मारो दम, हरे राम रहे जैसे कई गाने शामिल हैं. आशा को महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड से पहले दादा साहेब फाल्के अवार्ड और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. अब आशा बॉलीवुड फिल्मों में गाना गाती तो नहीं दिखती हैं, लेकिन उनका कई रियलिटी शो में बतौर गेस्ट आने का सिलसिला जारी है.

लता मंगेश्कर को भी मिला ये अवॉर्ड

वैसे आशा भोसले के अलावा उनकी बड़ी बहन और भारत रत्न लता मंगेश्कर को भी महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. कई साल पहले ही लता को ये अवॉर्ड मिल गया था. अब उनकी बहन आशा भोसले भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है. सोशल मीडिया पर तमाम फैन्स अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं और इस कमाल की सिंगर को ट्रिब्यूट दे रहे हैं.

महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर सिंगर आशा भोसले ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सरकार और अपने तमाम फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. सिंगर ने लिखा है- महाराष्ट्र के लोगों का दिल से शुक्रिया जिन्होंने मुझे सबसे बड़े अवॉर्ड से सम्मानित करने का मन बनाया है. बहुत शुक्रगुजार हूं. जय हिंद. जय महाराष्ट्र. वैसे जिस अवॉर्ड से आशा भोसले को सम्मानित किया जा रहा है, पहले सिंगिंग जगत के कलाकारों को ये अवॉर्ड नहीं दिया जाता था. इसे सिर्फ लिटरेचर, आर्ट और विज्ञान की दिशा में किए गए शानदारों कामों के लिए दिया जाता था. लेकिन अब ये ट्रेंड बदल चुका है और कई महान कलाकारों को महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड से नवाजा गया है.