वाराणसी(काशीवार्ता)। पंजाबी अस्पताल सलारपुर में रविवार को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों के आंखों की जांच कर उनके बीच दवा का वितरण किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए नेत्र सर्जन डॉ. अनुराग टंडन ने बताया कि 6 लोगों के मोतियाबिंद का नि:शुल्क आॅपरेशन अत्याधुनिक विधि से किया गया। बताया कि इस पुनीत कार्य में डॉ सत्यनारायण व अर्चना नागर की सहयोगी के रुप में सराहनीय भूमिका रही। वहीं अस्पताल के अध्यक्ष जवाहर टंडन ने सभी के प्रति आभार जताते हुए उन्हें इस सामाजिक कार्य के लिए साधुवाद दिया।