वाराणसी(काशीवार्ता)। आकाश इंस्टीट्यूट बनारस ने रूद्राक्ष इन्टरनेशनल कंवेंशन हाल में छात्रों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि आकाश-बायजू के एमडी आकाश चौधरी ने अपने वक्तव्य से विद्यार्थियों को उत्साहित किया और काशी की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत के साथ शिक्षा के क्षेत्र में पूर्वाचल के सर्वश्रेष्ठ छात्र जो आने वाले भविष्य के बेहतरीन डॉक्टर एवं इन्जीनियर हैं, उनसे संवाद करके गौरवान्वित महसूस किया। साथ ही इस्टर्न यूपी टॉपर तनिष्का गुप्ता एआईआर 83 (700/720) एवं आयुष पाण्डेय एआईआर 143 (695/720) को एक-एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इनके अतिरिक्त अरून चौहान और सुस्मिता सेन को 50-50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। जेईई एडवांस में क्षितिज कुमार एआईआर 2280, अनुज यादव एआईआर 2738 ओबीसी रैंक 465 और आयुष कुमार सिंह एआईआर 2793 ओबीसी रैंक 474, को 50-50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। तीन घण्टे के इस कार्यक्रम में सफल हुए छात्रों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा 1100 नीट एवं जेईई एसपिरेन्ट को उत्साहित किया। जिसमें प्रमुख रूप से सुस्मिता सेन, जो आईएसएस बीएचयू से बीडीएस ड्राप कर नीट 2022 में 680 अंक एवं एआईआर 703 रैंक हासिल कर बीएचयू से एमबीबीएस करने के स्वप्न को साकार करते हुए एक सांस्कृतिक नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसी क्रम में आकाश बनारस के एम्स दिल्ली से आये अक्षत कौशिक एवं अनस नसीम ने भी अपने प्रदर्शन से बच्चों को उत्साहित किया। संस्था के डायरेक्टर विष्णु देव तिवारी एवं आनन्द प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि नीट 2022 में आकाश बनारस ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है।